जैसा कि यू ने पिछले ही सप्ताह बताया था कि यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन 1 जून को लाॅन्च होने जा रहा है। अब कंपनी ने फोन का एक टीजर वीडियो रिलीज किया है जिसमें फोन लाॅन्च की तारीख औऱ इसके केवल फ्लिपकार्ट पर लाॅन्च होने के बारे में पता चल गया है।
कंपनी अपने फोन के बारे में पहले भी कई वीडियो और फोटो इसी तरह रिलीज करती रही है। कंपनी ने यू यूनिकाॅर्न के लिए भी सोशल मीडिया पर कुछ इसी तरह फोटो लाॅन्च की थी। कंपनी की ओर से इन वीडियो के बाद भी फोन के स्पेशिफिकेशन औऱ अऩ्य जानकारियां अभी सामने नहीं आ सकी है। इसके लिए हमें लाॅन्च का ही इंतजार करना होगा।
यू यूरेका ब्लैक में आप एक फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की उम्मीद कर सकते हैं। टीजर से यह भी पता चल गया है कि फोन काले कलर में आएगा औऱ इसमें यूनीबाॅडी मैटल डिजाइन होगी। फोन में पीछे की ओर गोल कैमरा सेंसर है जो ड्यूल LED फ्लैश के साथ आता है। टीजर देखने से पता चलता है कि फोन स्लिम होगा और कैमरा पीछे की ओर बाहर निकला होगा।
यू यूनिकार्न जो कंपनी ने पिछले वर्ष ही रिलीज किया था। वह 1.8GHz मीडियाटेक MT6755 हेलिओ P100 आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता था। इसमें 5.5-इंच का IPS डिस्प्ले 407 PPI पिक्सल डेनसिटी के साथ था। डिस्प्ले रिजाॅल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है।
इसमें 4GB रैम औऱ 32GB इंटरनल स्टोरेज है। जिसे आगे 128GB तक मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप पर चलता है।
फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें पीछे की ओर 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी लेने के लिए सामने की ओऱ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 4,000 mAh की बैटरी है। लेकिन नए वाले यू यूरेका ब्लैक में हमें बेहतर कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। तब ही फोन की कीमत भी धोषित कर दी जाएगी। इसलिए तब तक के लिए टेक संदेश पढ़ते रहिए।
आप टेकसंदेश के Guides/ How To सेक्शन में जाकर भी अन्य आर्टिकल पढ़ सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्वीटर या यूट्यूब पर बने रहें।